पाकिस्तान से मुकाबला नहीं : मेनन

पाकिस्तान से मुकाबला नहीं : मेनन

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने शुक्रवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान सहित किसी भी देश से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा और `विदेशी भूराजनीतिक संतुलक` के रूप में काम नहीं करेगा। `पश्चिमी एशिया में उभरती प्रवृत्तियां : क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रभाव` विषय पर 15वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन, 2013 को संबोधित करते हुए मेनन ने कहा कि भारत क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा।

उन्होंने कहा, "हम स्वयं को विदेशी भूराजनीतिक संतुलक के रूप में नहीं देखते। हम क्षेत्र का हिस्सा हैं, हम दूर के नहीं हैं। हम अपने सहभागियों के साथ पूरे क्षेत्र में काम करेंगे। हम पाकिस्तान सहित किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे।"

First Published: Friday, February 15, 2013, 12:51

comments powered by Disqus