पाकिस्तान से रिहा 215 मछुआरे भारत पहुंचे

पाकिस्तान से रिहा 215 मछुआरे भारत पहुंचे

अटारी : कराची की एक जेल से रिहा किए गए 315 मछुआरों में से 215 गुरुवार को भारत पहुंचे । अधिकारियों ने कहा कि शेष मछुआरों को वापस लाने की प्रक्रिया जारी है ।

पाकिस्तान ने बुधवार को सद्भावना के तहत कराची की जेल से 315 मछुआरों को रिहा किया था जिसमें 20 से ज्यादा किशोरवय थे । अधिकारियों ने कहा कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मछुआरों को वाघा सीमा से लाया जा रहा है ।
मछुआरों को पाकिस्तानी तटरक्षक बल ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब अरब सागर में मछली मारते हुए उनकी नौकाएं भटक गई थीं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 22:08

comments powered by Disqus