Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 16:07
नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के एक सदस्य ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सीमा और नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लाखों लोग पाकिस्तानी सेना की ओर से अंघाघुंघ गोलीबारी की घटनाओं से परेशान हैं।
कांग्रेस के मदन लाल शर्मा ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से अंघाघुंघ गोलीबारी हो रही है। उससे सीमा पर खौफजदा माहौल है और लाखों लोग परेशान हैं तथा वे वहां से पलायन करने की सोच रहे हैं।
गोलीबारी की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार और घायलों को पर्याप्त मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवादियों द्वारा मारे जाने पर मुआवजे के तौर पर पांच लाख रूपये दिये जाते हैं जबकि क्रास बार्डर फायरिंग में मारे जाने और घायल होने के मामले में क्रमश: एक लाख और दस हजार रुपये ही मिलते है। उन्होंने इस असामानता को तत्काल दूर किये जाने की मांग की। उन्होंने स्थिति का आंकलन करने के लिए केन्द्र सरकार से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल और अधिकारियों का एक दल प्रभावित इलाकों में भेजने की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 16:07