'पागल हो गया विकिलीक्स का मालिक' - Zee News हिंदी

'पागल हो गया विकिलीक्स का मालिक'

लखनऊ : विकिलीक्स के खुलासे से बौखलाई बीएसपी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विकिलीक्स, उसके मालिक और बीजेपी की जमकर आलोचना की. मायावती ने कहा कि विकिलीक्स का मालिका या तो पागल हो गया है. उसको पागलखाने भेज देना चाहिए. माया ने यह भी कहा कि अगर उनके देश (स्‍वीडन) में जगह नहीं है तो यूपी के आगरा के पाखलखाने में उनके लिए जगह है.


संवाददाता सम्मेलन में विकिलीक्स पर जारी दस्तावेज को बेबुनियाद बताते हुए मायावती ने कहा कि यह पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश है. माया ने कहा, 'मैं घिनौनी राजनीति करने वाले लोगों की भी निंदा करती हूं. यह मेरे नेताओं को बदनाम करने की विरोधियों की साजिश है. मेरी पार्टी और सरकार के लोग आगे भी सावधान रहें. इस तरह के नाटक होंगे क्‍योंकि अगले साल चुनाव होने हैं.'


मायावती ने बेहद तल्ख तेवर में कहा कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उनकी पार्टी के लोगों को ज़्यादा होशियार रहना होगा. उन्होंने कहा कि वे शशांक शेखर सिंह और सतीश चंद्र मिश्रा को पहले से कहीं ज्यादा अहमियत देंगी. हमारी सरकार के ईमानदार और स्‍वच्‍छ छवि रखने वाले नेताओं और अधिकारियों को बदनाम करने कोशिश की जाएगी तो मैं इन नेताओं और अधिकारियों को और भी महत्‍व दूंगी.


मायावती ने इस दौरान बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी का नाम लिए बिना उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा कि सोमवार को जब विकिलीक्स की खबर सामने आई तो उनके चेहरे पर इतनी खुशी थी, जितनी तब भी नहीं थी जब वे राज्यसभा सांसद चुने गए थे. मायावती के मुताबिक, वे विकीलीक्‍स की खबरों को ऐसे हाईलाइट कर रहे थे जैसे वो खुद ही विकीलीक्‍स के पार्टनर हों. 


मायावती ने सैंडल खरीदने के लिए विशेष विमान भेजे जाने की बात को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जब उसे (नकवी का नाम लिए बिना उनकी तरफ इशारा करते हुए) पता है तो बीजेपी का नेता भी विकिलीक्‍स के मालिक के साथ मेरी सैंडल लाने मुंबई गया होगा. वहीं, नौ रसोइयों द्वारा खाना बनाने और निगरानी की खबर पर माया ने कहा कि मेरी रसोई में वे (बीजेपी के नेता) बर्तन साफ करते होंगे, इसलिए उन्हें इतनी जानकारी है.


First Published: Tuesday, September 6, 2011, 16:01

comments powered by Disqus