Last Updated: Tuesday, August 16, 2011, 11:01
नई दिल्ली : गांधीवादी अन्ना हजारे ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस की हिरासत में आते ही अपना अनशन शुरू कर दिया है. टीम अन्ना का कहना है कि अन्ना ने सुबह से ही अनशन शुरू कर दिया था. वह पानी भी नहीं पी रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को टीम अन्ना ने कहा था कि मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता और अगर सरकार ने अनशन को जबर्दस्ती तोड़ने की कोशिश की तो गांधीवादी कार्यकर्ता पानी पीना भी छोड़ देंगे.टीम अन्ना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह अनशन पर हैं. वह पानी भी नहीं पी रहे हैं. अन्ना को सुबह दिल्ली के मयूर विहार इलाके से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब उन्होंने अनशन नहीं करने के पुलिस के आग्रह को मानने से इंकार कर दिया. वह सुबह जेपी पार्क के लिए निकलने वाले थे, जहां निषेधाज्ञा लागू है. अन्ना ने ऐलान किया था कि ‘कमजोर’ लोकपाल विधेयक को वापस लेने और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त विधेयक पेश करने की मांग के समर्थन में वह अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे.
First Published: Tuesday, August 16, 2011, 16:35