पार्टी आकलन करेगी कि चूक कहां हुई: नकवी

पार्टी आकलन करेगी कि चूक कहां हुई: नकवी

पार्टी आकलन करेगी कि चूक कहां हुई: नकवीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कर्नाटक में मुरझाते कमल को देखकर बीजेपी में दुख की लहर दौड़ गई है। अबतक के विधानसभा चुनाव रुझानों से यह साफ है कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में कहीं से भी नहीं दिख रही है और उसका सत्ता से बाहर होना लगभग तय है। इसपर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पूरी तरह चुनाव परिणाण आने के बाद पार्टी इस बात का आकलन करेगी कि कहां चूक रह गई और कहां रणनीति में गलती हुई।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को कर्नाटक में उम्मीद से कम सीटें मिली है जो दुखद है और इस बात की पार्टी समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में चुनाव के रुझानों से उन्हें निराशा हुई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हार मानकर बैठ गए हैं। उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि आनेवाले वक्त में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने शायराना अंदाज में कहां कि सितारों से आगे जहां और भी है।

गौर हो कि इस साल राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है।

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 10:13

comments powered by Disqus