पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें : सोनिया

पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें : सोनिया

पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें : सोनिया ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मंगलवार को कहा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें। कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक आज हुई, जिसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें।

सोनिया गांधी ने सीपीपी की बैठक में कहा कि हम श्रीलंका के लोगों के मानवाधिकार का मजबूती से समर्थन करते हैं। इतालवी मरीनों के मुद्दे पर सोनिया ने कहा कि किसी भी देश को भारत को हल्के में नहीं लेना चाहिए। श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और उनके खिलाफ अत्याचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 11:53

comments powered by Disqus