पार्टी बनाने पर जनता से ली जाएगी राय : अन्ना हजारे

पार्टी बनाने पर जनता से ली जाएगी राय : अन्ना हजारे

पार्टी बनाने पर जनता से ली जाएगी राय : अन्ना हजारेजी न्यूज ब्यूरो

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) : नई पार्टी बनाने को लेकर अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के बीच मतभेद गहराने के बाद शनिवार को अन्ना से मिलने उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल, मनीष सोसोदिया सहित टीम अन्ना के कई पूर्व सदस्य रालेगण सिद्धि पहुंचे।

टीम अन्ना के पूर्व सदस्यों के साथ बैठक के बाद अन्ना हजारे ने कहा कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे और पार्टी बनानी चाहिए अथवा नहीं, इस पर जनता की राय ली जाएगी।

बैठक के बाद अन्ना हजारे ने कहा, जनता को अच्छे एवं चरित्रवान लोगों को चुनकर संसद में भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पार्टी बनानी चाहिए अथवा नहीं, इस पर देश भर में जनता की राय ली जानी चाहिए।

अन्ना हजारे ने साफ किया कि देश के लोग यदि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो भी वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अन्ना ने कहा कि वह जनता से कहेंगे कि वह त्यागी एवं अच्छे लोगों को चुने।

अन्ना हजारे के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए कि नहीं, इसे लेकर जनता से राय मांगी जाएगी। जनता और आंदोलन से जुड़े स्वयंसेवकों से एमएमएस और ईमेल के जरिए एक सप्ताह के भीतर अपनी राय देने के लिए कहा जाएगा।

अरविंद ने कहा कि जनता ही उम्मीदवारों का चयन करेगी। साथ ही उम्मीदवारों से हलफनामा लिया जाएगा जिसमें उन्हें अपनी सम्पत्ति एवं आय का ब्योरा देना होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को हलफनामे में शपथ लेनी होगी कि वह चुनाव जीतने के बाद लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लेगा और छोटे मकान में रहेगा।

अरविंद ने कहा कि टीम अन्ना को चुनाव लड़ना चाहिए कि नहीं, इस पर भी लोगों से राय मांगी जाएगी।


First Published: Saturday, September 8, 2012, 14:10

comments powered by Disqus