Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 09:53

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की मंगलवार को होने वाली संसदीय दल की बैठक में संभावना है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दे पर भाजपा पर जबरदस्ति जवाबी हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बचाव करेंगी।
सोनिया कांग्रेस संसदीय दल की आमसभा की बैठक को संबोधित करेंगी। यह विवाद शुरू होने के बाद यह पहला अवसर होगा जब सोनिया गांधी पार्टी सांसदों को संबोधित करेंगी। सोनिया का यह संबोधन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गुटनिरपेक्ष आंदोलन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ईरान रवाना होने से कुछ समय पहले होगा।
इस मुद्दे पर गतिरोध के बाद गत पांच दिनों से लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही नहीं चल पा रही है। सोनिया ने गत सप्ताह पार्टी नेताओं के एक समूह से बातचीत के दौरान उन्हें भाजपा के खिलाफ आक्रामक रहने के संकेत दिये थे जो कि प्रधानमंत्री के त्यागपत्र की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
वास्तव में सोनिया के इस संबोधन के कल संसद के जवाबी हमला का आधार बनने की संभावना है क्योंकि पार्टी के कई सांसद लोकसभा में नियम 193 के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस देने की योजना बना रहे हैं। इस नियम के तहत मतदान नहीं होता है।
इस बीच, गृह मंत्री पी चिदंबरम और कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शाम को इस मुद्दे पर पार्टी सांसदों के लिए एक विशेष ब्रीफिंग आयोजित की थी। यह अप्रत्यक्ष रूप से इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की कांग्रेस की योजना और उनकी आलोचना की हवा निकालने का हिस्सा था। ऐसी जानकारी है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, सपा के शैलेंद्र कुमार, माकपा के रामचंद्र डोम और बीजद के बी मेहताब ने इस संबंध में नोटिस दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 09:46