पिछड़ों और दलितों पर विवादित बयान से बवाल, नंदी ने माफी मांगी

पिछड़ों और दलितों पर विवादित बयान से बवाल, नंदी ने माफी मांगी

पिछड़ों और दलितों पर विवादित बयान से बवाल, नंदी ने माफी मांगीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
जयपुर : पिछड़ी और दलित जातियों पर विवादास्पद बयान देने के बाद समाजशास्त्री और लेखक आशीष नंदी ने आज अपने बयान पर माफी मांग ली है। नंदी ने कहा, `मैं किसी भी समुदाय की भावना को आहत नहीं करना चाहता था और अगर मेरे बयान के शब्दों या गलतफहमी से ऐसा हुआ है तो मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।` पीयूसीएल जैसे मानवाधिकार संगठनों ने आशीष नंदी का समर्थन करते हुए एफआईआर पर सवाल खड़ा किया है। मालूम हो कि शनिवार को जयपुर साहित्य सम्मेलन में समाजशास्त्री और लेखक आशीष नंदी ने कहा था कि इस दौर में भ्रष्टाचार के लिए पिछड़े और दलित जिम्मेदार हैं।

इससे पहले जयपुर के अशोक नगर थाना पुलिस ने शनिवार को विवादित टिप्पणी को लेकर आशीष नंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। अशोक नगर थाना पलिस के अनुसार, जयपुर के मानसरोवर निवासी राजपाल मीणा की ओर से साहित्यकार आशीष नंदी और जयपुर साहित्योत्सव के संयोजक सुजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

आशीष नंदी और सुजाय राय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और अनूसूचित जाति, जनजाति अत्याचार की धारा 3 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सुमित गुप्ता ने कहा कि मामला दर्ज हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

First Published: Sunday, January 27, 2013, 10:18

comments powered by Disqus