पिछले दशक में नक्सलियों ने ली 7700 जानें

पिछले दशक में नक्सलियों ने ली 7700 जानें

नई दिल्ली : नक्सलियों ने पिछले एक दशक में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 2,036 सुरक्षाकर्मियों सहित 7,700 लोगों की जान ले ली।

गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में जानकारी दी कि माओवादी 2001 से लेकर अब तक 5,665 नागरिकों और 2,036 सुरक्षाकर्मियों की जान ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में वामपंथी उग्रवादी संगठनों ने 1,594 लोगों का अपहरण किया। इनमें से कुछ अपहरण फिरौती के लिए किए गए। मंत्री ने कहा कि ओड़िशा, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों में भाकपा (माओवादी) की समर्पण करने वाली अनेक महिला कैडरों के बयानों से माओवादी शिविरों में यौन उत्पीड़न के कई मामलों का खुलासा हुआ है।

एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल में अनेक घटनाओं में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल :सीआरपीए: के 327 जवान मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 18:37

comments powered by Disqus