पीएम अपने पास रख सकते हैं वित्त मंत्रालय

पीएम अपने पास रख सकते हैं वित्त मंत्रालय


नई दिल्ली : प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति भवन जाना तय होने के साथ ही इस बात के संकेत मिले हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय अपने पास ही रख सकते हैं। देश की अर्थव्यवस्था जिस बुरे दौर से गुजर रही है, उसे ध्यान में रखते हुए इस बात की संभावना है कि सिंह वित्त मंत्रालय अपने पास रख सकते हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री वी. नारायणसामी के अनुसार प्रधानमंत्री नौ दिन की विदेश यात्रा से 23 जून को लौटेंगे जिसके बाद मुखर्जी वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देंगे और राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सिंह ने संप्रग प्रथम के दौरान भी कुछ समय के लिए तब वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने पास ही रखा था जब नवंबर, 2003 के मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद पी चिदम्बरम को गृहमंत्री बनाया गया था।

नोर्थ ब्लॉक से मुखर्जी की संभावित विदाई से मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण फेरबदल हो सकता है। राष्ट्रपति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के विद्रोह और संप्रग के उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करने के उसके फैसले के मद्देनजर मंत्रिमंडल में उसके बने रहने पर सवाल पैदा हो गया।

यदि तृणमूल कांग्रेस अपने आप ही मंत्रिमंडल छोड़ती है या उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है ऐस में उसके नेताओं के पास जो मंत्रालय हैं वे खाली हो जाएंगे और उनके स्थान पर नये मंत्रियों की जरूरत होगी। फेरबदल की स्थिति में इस बात की भी संभावना है कि द्रमुक जैसे दल मंत्रालय मांग सकते हैं जो उसने ए राजा और दयानिधि मारन के इस्तीफे से गंवाए थे। मुखर्जी के रायसीना हिल्स जाने से एक अन्य महत्वपूर्ण पद खाली होगा वह है लोकसभा में सदन के नेता का। यह पद भी मुखर्जी के पास है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 10:27

comments powered by Disqus