Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 22:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : जनलोकपाल कानून के लिए आंदोलन चला रहे टीम अन्ना के समर्थकों ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास 7 रेसकोर्स के सामने आज हंगामा किया। टीम अन्ना के समर्थक यहां धरना देने आए थे। आंदोलकारियों ने इस दौरान पीएम आवास पर कोयले भी फेंके। उन्हें रोकने का जब प्रयास किया गया तो उन्होंने वहां हंगामा खड़ा कर दिया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्ना हजारे के समर्थक शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के बाहर एकत्रित होकर खूब नारेबाजी की। अन्ना समर्थक हाथ में कोयला लिए हुए थे। अन्ना समर्थक उन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिनके खिलाफ टीम अन्ना की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
अन्ना समर्थकों का कहना था कि अरविंद केजरीवाल समेत टीम अन्ना को अनशन पर बैठे हुए तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक सरकार ने बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। जिस वक्त अन्ना समर्थक हंगामा कर रहे थे उस समय प्रधानमंत्री असम के दौरे पर थे। हंगामे को देखते हुए प्रधानमंत्री के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
First Published: Saturday, July 28, 2012, 22:52