Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 18:11
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के पहले उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर नेताओं ने पुष्प अर्पित किये। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल, संसदीय कार्य राज्यमंत्री पवन सिंह घाटोवार, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री के. सुरेश और प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री वी. नारायणसामी भी थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 18:11