Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 15:27

लातूर: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी आज विलासराव देशमुख के जन्मस्थान बभलगांव पहुंचे और दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह और गांधी दोनों ने लकड़ी के ताबूत में पुष्पांजलि अर्पित की जिसमें देशमुख का पार्थिव शरीर रखा हुआ था । इसके बाद गांधी देशमुख की पत्नी वैशाली से मिलीं, और उन्हें गले लगाकर सान्तवना दी ।
सिंह ने देशमुख के पुत्र अमित से बातचीत की और उसे सान्तवना दी। प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष ने देशमुख के परिजनों के साथ कुछ क्षण भी बिताये।
राज्यपाल के शंकरनारायण, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उनके कनिष्ठ अजित पवार, राज्य में एआईसीसी के प्रभारी मोहन प्रकाश, राज्य कांग्रेस के प्रमुख माणिकराव ठाकरे, केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक एवं संसदीय मामलों के मंत्री राजीव शुक्ला भी प्रधानमंत्री और गांधी के साथ वहां उपस्थित थे।
देशमुख का अंतिम संस्कार आज लगभग चार बजे उनके गांव बाभलगांव में उस जगह किया गया था जहां से कुछ ही दूरी पर उनके पिता दागदोर्जिराव का अंतिम संस्कार किया गया था। उल्लेखनीय है कि कल चेन्नई के ग्लोबल हास्पिटल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विलास राव का निधन हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 15:27