Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 18:25
मालदा : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को डेढ़ घंटे की संक्षिप्त यात्रा पर पश्चिम बंगाल के मालदा में होंगे तथा उस दौरान प्रधानमंत्री एक अभियांत्रिकी संस्थान की आधारशिला रखेंगे।
आधिकारिक सू़त्रों ने यहां बताया कि सिंह और सोनिया गांधी यहां पहुंचने के तुरंत बाद यहां के कद्दावर दिवंगत नेता ए बी गनी खान की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मालदा के समीप नारायणपुर में एक कार्यक्रम में गनी खान चौधरी अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी भी हिस्सा लेंगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री अबू हाशिम खान चौधरी, अधीर रंजन चौधरी, दीपा दासमुंशी के अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम पल्लम राजू भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी उस कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है। शनिवार को अतिविशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी के मद्देजनर मालदा में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। एसपीजी कर्मियों का एक दल पहले ही यहां पहुंच गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 18:25