Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 14:34

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जयपुर में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति को लेकर आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री सिंह ने अशोक गहलोत से फोन पर बातचीत कर प्रदेश की राजधानी में भारी बारिश से उत्पन्न हालात के बारे में जानकारी ली।
राजधानी जयपुर में कल लगातार आठ घंटे हुई बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु को लेकर जयपुर से कांग्रेसी सांसद महेश जोशी ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।
जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ज्ञापन स्वीकार करने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि जयपुर में भारी बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गयी है तथा निचले इलाकों में पानी भरने से हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस बारिश में छह लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:34