Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 00:33
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : अन्ना हजारे और इंडिया अगेंस्ट करप्सन के समर्थकों की रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवासों का घेराव करने की धमकी के मद्देनजर जंतर-मंतर और प्रधानमंत्री आवास के आसपास वाले छह मेट्रो स्टेशन बंद रखने की घोषणा की गई है। दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता के अनुसार, केन्द्रीय सचिवालय, पटेल चौक, रेसकोर्स, उद्योग भवन, जोरबाग और खान मार्केट के स्टेशन सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक बंद रहेंगे।
केन्द्रीय सचिवालय पर मेट्रो लाइन दो और छह के यात्री ट्रेनों की सिर्फ अदला-बदली कर सकेंगें। प्रवक्ता के अनुसार, दिल्ली पुलिस के निर्देशों के अनुसार, मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि बंद रहने वाले तीन स्टेशन प्रधानमंत्री आवास के आसपास हैं।
अन्ना समर्थकों ने दिल्ली मेट्रो की इस कार्रवाई को जनता के मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या बताते हुए कहा है कि सरकार चाहे कितने भी अवरोध क्यों ने खड़ा कर दे, जनता हर हाल में विरोध प्रदर्शन करेगी। अन्ना समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उनके विरोध कार्यक्रम को कुचलने के लिए सरकार ने दिल्ली पुलिस को जिम्मा सौंपा है।
First Published: Saturday, August 25, 2012, 11:11