पीएम का जेपीसी में गवाही देना जरूरी: बीजेपी

पीएम का जेपीसी में गवाही देना जरूरी: बीजेपी

पीएम का जेपीसी में गवाही देना जरूरी: बीजेपी नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष पेश होने की अपने नेता यशवंत सिन्हा की मांग का पूरा समर्थन करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस मामले का सच सामने आने के लिए यह जरूरी है।

पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 1992 में वित्त मंत्री के रूप में तत्कालीन जेपीसी के सम्मुख पेश हो चुके हैं, अत: अब प्रधानमंत्री के रूप में भी उन्हें एक गंभीर घोटाले का सच सामने लाने के लिए ऐसा करना चाहिए। सीतारमण ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को लिखे सिन्हा के पत्र का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ बताने वाली कांग्रेस सच्चाई सामने आने से डरी हुई है, क्योंकि 2जी घोटाले के तार प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पी चिदबंरम के पास तक जाते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो वह जेपीसी के समक्ष आकर गवाही देने से क्यों झिझक रहे हैं। इस मामले के मुख्य अभियुक्त और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के आरोपों के हवाले से उन्होंने कहा कि इनके अनुसार 2जी फैसले में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री शामिल थे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होने के लिए जरूरी है कि जेपीसी में ए. राजा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम सभी उपस्थित हों। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:41

comments powered by Disqus