'पीएम का पद नहीं यूपी में विकास है मकसद' - Zee News हिंदी

'पीएम का पद नहीं यूपी में विकास है मकसद'

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बदलना मेरा मिशन है और इसके लिए वह हरसंभव कोशिश करेंगे। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कहा कि हिन्दुस्तान के बड़े नेताओं के विपरीत उनकी प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं हैं, उनकी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश में है जहां वह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

 

'मैं पीएम नहीं बनना चाहता'

 

राहुल ने संवाददाता सम्मेलन में उनके प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना पर पूछे गये सवाल पर कहा ‘हिन्दुस्तान के बड़े नेताओं की इसमें दिलचस्पी रहती है कि वे प्रधानमंत्री बनें लेकिन मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश में है जहां मैं लगातार चुनाव प्रचार कर रहा हूं।’

 

'मैं यूपी में विकास चाहता हू्ं'

 

उन्होंने कहा ‘पद से कुछ नहीं होता, शक्ति जनता में होती है। मेरा मकसद उत्तर प्रदेश का विकास करना है। राहुल गांधी में कोई शक्ति नहीं है। मैं सिर्फ जनता की आवाज सुनता हूं और उसे लोकसभा तक ले जाता हूं। मेरा उत्तर प्रदेश में प्रगति लाने का मिशन है। जब तक उत्तर प्रदेश अपने पैरों पर खड़ा नहीं होगा तब तक राहुल गांधी आपकी झोपड़ियों में किसानों के साथ दिखाई देगा।’

 

'यूपी को 100 फीसदी बदला जा सकता है'

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कामयाबी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए राहुल ने कहा ‘‘मेरा कहना है कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिये ठोस परिणाम आ रहे हैं। जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। मैं जहां भी जा रहा हूं वहां जनता हमसे कह रही है कि यहां की सरकारों ने उन्हें 22 साल बेवकूफ बनाया है।’

 

राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 100 प्रतिशत बदला जा सकता है। यह परिकल्पना छह महीने पहले नहीं थी लेकिन अब उनका दृढ़ विश्वास है कि यह प्रदेश बदल सकता है। उन्होंने कहा कि विकास के लिये सब लोगों को शामिल करना पड़ता है, जनता की आवाज सुननी पड़ती है।

 

'मैं भी बरसाती मेढक हूं'

 

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को बरसाती मेंढक करार दिये जाने के बारे में राहुल ने कहा ‘अगर प्रियंका बरसाती मेंढक हैं तो मैं भी मेंढक हूं, क्योंकि मैं उनका भाई हूं।’

 

'मैं किसी से नहीं डरता'

 

राहुल गांधी ने विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को भारत लाने की योग गुरु बाबा रामदेव की मांग सम्बन्धी सवाल का सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि रामदेव जी अपने चार पांच लोगों को काले झंडे लेकर मेरी हर जनसभा में भेज रहे हैं। वे सोचते हैं कि चार झंडे देखकर राहुल भाग जाएगा। आप झंडे लगाओ, गोली मारो, जूता मारो, मैं किसी से नहीं डरता।

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 11:19

comments powered by Disqus