Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 16:47
इंदौर : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री देश के शीर्ष राजनीतिक पद पर पहुंचने की महत्वाकांक्षा के चलते इन दिनों अपनी ‘मार्केटिंग’ में जुटे हैं।
कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने की चाह में मोदी आजकल अपनी मार्केटिंग कर रहे हैं, जबकि खुद भाजपा के नेता उन्हें सर्वसम्मति से इस पद का उम्मीदवार घोषित करने के मामले में आगे.पीछे देख रहे हैं।’ हरिप्रसाद ने एक सवाल पर कहा, ‘मोदी किसी तरह से प्रधानमंत्री पद हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं, जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आम आदमी को ताकत देने की बात कर रहे हैं।
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच यही फर्क है।’ उन्होंने कहा, ‘जो आदमी कमजोर होता है, वह पद की तलाश में निकलता है जबकि मजबूत आदमी इस भरोसे के बूते अपने घर पर बैठा रहता है कि जनता उसे उसके काम के आधार पर चुनेगी।’ कांग्रेस महासचिव ने भाजपा के इस दावे को भी खारिज किया कि पिछले कुछ बरसों में गुजरात का चौतरफा विकास मुख्यमंत्री के रूप में मोदी की अगुवाई के चलते हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘गुजरात भला कब पीछे रहा है। तरक्की की दौड़ में गुजरात सदियों से आगे रहा है। व्यापार-व्यवसाय की परंपराएं इस सूबे के लोगों के खून में हैं। गुजरात के निवासी अपनी तरक्की के लिये किसी सरकार पर निर्भर नहीं रहे हैं।’ हरिप्रसाद ने कहा, ‘टाटा और अम्बानी जैसे बड़े औद्योगिक घरानों ने गुजरात में अपने कल.कारखाने लगाये हैं। कोई मुख्यमंत्री अचानक आकर गुजरात की तरक्की का श्रेय नहीं ले सकता।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 15:58