Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 14:14
नई दिल्ली : विदेश दौरे के कारण प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अनुपस्थिति में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) सरकार से संबंधित सभी प्रमुख मुद्दों पर फैसला करेगी।
कैबिनेट सचिवालय ने एक आदेश में कहा है कि रक्षा मंत्री एके एंटनी, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में जरूरी सरकारी मामलों के निपटारे के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे। कामकाज की यह व्यवस्था प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय कंबोडिया दौरे के मद्देनजर की गई है।
प्रधानमंत्री 18-20 नवंबर को कंबोडिया में आसियान और पूर्वी एशियाई देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एंटनी, चिदंबरम और शिंदे के अलावा कृषि मंत्री शरद पवार, अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूक अब्दुल्ला, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ, नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह, दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और रसायन एवं उर्वरक मंत्री एमके अलागिरी सीसीपीए में शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कल रात के आदेश के कारण गृह मंत्री शिंदे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अंत्येष्ठि में शामिल होने महाराष्ट्र नहीं जा सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 14:14