पीएम की रेस : मोदी बनाम राहुल - Zee News हिंदी

पीएम की रेस : मोदी बनाम राहुल

वॉशिंगटन : अमेरिकी संसद की रिसर्च सर्विस ने अपने आंकलन में कहा है कि 2014 में भारत में होने वाले आम चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है. असरदार तरीके से सरकार चलाने और भारत में विकास के सबसे शानदार मॉडल के तौर पर गुजरात को मान्यता देते हुए अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट में राज्य के मुख्यंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की गई है। 94 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात देश के आर्थिक विकास की अहम धुरी बन गया है. कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की भारत पर रिपोर्ट में यह आंकलन किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 'विवादास्पद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरशाही की अड़चनों को दूर रखते हुए आर्थिक विकास के लिए जरूरी उपाय और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए राज्य को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा दिया है.' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि '2002 में हुए दंगों में कथित तौर पर अपनी भूमिका की छाया से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए मोदी ने राज्य में बिजली, सड़क जैसे बुनियादी ढांचे पर निवेश किया जिसकी बदौलत राज्य की सालाना विकास दर 11 फीसदी हो गई.' 

सीआरएस अमेरिकी संसद का एक हिस्सा है, जो अमेरिकी सांसदों के लिए रिपोर्ट तैयार करती है. मोदी और नीतीश का आंकलन करती यह रिपोर्ट 1 सितंबर को अमेरिकी सांसदों को मुहैया कराई गई थी. इस रिपोर्ट को फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट ने सार्वजनिक किया है.

सीआरएस की रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'गुजरात ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े निवेशकों को आकर्षित किया है. इनमें जनरल मोटर्स और मित्सुबिशी जैसी कार बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं. भारत के निर्यात का पांचवां हिस्सा गुजरात से हो रहा है। जबकि इसकी आबादी देश की आबादी का महज पांच फीसदी है।' 

गौरतलब है कि अमेरिका ने कुछ साल पहले नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया था. मोदी को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका बुलाया गया था, जहां बड़ी तादाद में गुजराती मूल के लोग रहते हैं.

First Published: Wednesday, September 14, 2011, 15:33

comments powered by Disqus