पीएम की संपत्ति में इजाफा नहीं : PMO

पीएम की संपत्ति में इजाफा नहीं : PMO

पीएम की संपत्ति में इजाफा नहीं : PMOनई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की संपत्ति में पिछले साल से इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन इसका मूल्य बढ़ा है ।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि संपत्ति पहले जितनी ही है, लेकिन पहली बार सरकार से मान्यता प्राप्त मूल्य आकलन करने वाली संस्था के अनुसार इसके मूल्य में बढ़ोतरी हुई है ।’’ यह स्पष्टीकरण तब आया जब प्रधानमंत्री ने अपनी संपत्ति का मूल्य 10,73,88,730.81 रुपये घोषित किया जो पिछले साल की संपत्ति के मुकाबले दोगुना मूल्य है ।

प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित दो फ्लैटों की कीमत 7.27 करोड़ रुपये है । भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न खातों में उनके जमा और निवेश राशि का मूल्य 3.46 करोड़ रुपये है ।

पिछले साल मनमनेाहन ने अपने पास करीब 5.11 करोड़ रुपये मूल्य की कुल संपत्ति होने की घोषणा की थी । चंडीगढ़ और दिल्ली के वसंत कुंज स्थित उनके फ्लैटों की कीमत उस समय 1.78 करोड़ रुपये बताई गई थी और इस साल 31 मार्च तक के आंकड़ों के अनुसार उनके पास दो लाख 75 हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवरात थे ।

मनमोहन ने अपनी संपत्ति में आवासीय संपत्तियां, बैंक जमा राशि और एक मारुति 800 कार दिखाई है ।

हालांकि, उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी उनसे ज्यादा धनी हैं । अमीर मंत्रियों की सूची में प्रफुल्ल पटेल, शरद पवार और एमके अलागिरि जैसे लोगों के नाम हैं । पटेल के पास करीब 52 करोड़, पवार के पास 22 करोड़ और अलागिरि के पास 9.50 करोड़ रुपये की संपत्ति है ।

रक्षा मंत्री एके एंटनी का नाम प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल सहयोगियों में धन के हिसाब से सबसे नीचे है और उनके पास केवल 55 लाख रुपये की जायदाद है । (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 18:07

comments powered by Disqus