Last Updated: Friday, May 3, 2013, 13:58
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की सीबीआई जांच की रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप को लेकर भाजपा और अन्य दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण उच्च सदन में आज भी प्रश्नकाल नहीं हो पाया।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा कि भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई की रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया। सभापति ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने के लिए कहा, लेकिन भाजपा सदस्य प्रधानमंत्री की इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए और नारे लगाने लगे।
अन्नाद्रमुक सदस्य भी आसन के समक्ष आ गए और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाने लगे। सभापति ने सदस्यों से अपने स्थानों पर जाने को कहा। तेदेपा सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। प्रश्नकाल के लिए आज सूचीबद्ध पहला प्रश्न शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर का था। अंसारी ने भुंडर से पूरक प्रश्न पूछने को कहा। लेकिन भुंडर अपने स्थान पर बैठे रहे। तब सभापति ने कहा ‘क्या कोई और सदस्य पूरक प्रश्न पूछना चाहते हैं। पर किसी ने भी पूरक प्रश्न नहीं पूछा। हंगामा थमते न देख सभापति ने 11 बजकर करीब पांच मिनट पर बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 13:58