पीएम के इस्तीफे की मांग पर लगातार दूसरे दिन संसद में हंगामा

पीएम के इस्तीफे की मांग पर लगातार दूसरे दिन संसद में हंगामा

पीएम के इस्तीफे की मांग पर लगातार दूसरे दिन संसद में हंगामानई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं की ओर इशारा करती भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने आज लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में भारी हंगामा किया।

हंगामे के चलते सदन में आज दूसरे दिन भी प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा एक बार के स्थगन के बाद कार्यवाही को दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दो बजे सदन की शुरुआत हुई लेकिन उसके बाद फिर हंगामा हुआ और दोनों सदन को आज दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा की अगुवाई में राजग सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया और वे प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ का नारा लगाते हुए आसन के समीप आ गए।

इस बीच वाम दल सदस्य भी अपने स्थानों से इसी मांग को लेकर नारेबाजी करते देखे गए। आरएसपी के प्रशांत कुमार मजूमदार आसन के समीप आ गए। तेदेपा और अन्नाद्रमुक सदस्य भी कैग की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगते देखे गए।

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि सरकार कैग रिपोर्ट समेत सभी मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है।

अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया लेकिन शोर शराबा थमता नहीं देख सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में कोयला ब्लाक आवंटन में बिना बोली लगाये, दिल्ली हवाई अड्डे के विकास और एक बिजली परियोजना के लिए कोयला देने जैसे मामलों में निजी कंपनियों को 3.06 लाख करोड़ रूपये का फायदा पहुंचाने का अनुमान लगाया गया है। दोपहर 12 बजे सदन की बैठक फिर से शुरू होने पर भी सदन में यही नजारा रहा।

अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए और व्यवस्था बनते नहीं देख कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उसके बाद हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 11:22

comments powered by Disqus