पीएम के इस्तीफे की मांग पर संसद फिर ठप

पीएम के इस्तीफे की मांग पर संसद फिर ठप


नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र कोल आवंटन में अनियमितताओं संबंधी कैग रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भाजपा के हंगामे की भेंट चढ़ता लग रहा है। विपक्षी राजग के हंगामे के कारण आज लगातार नौंवे दिन भी संसद ठप रही।

भाजपा की अगुवाई में विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद और राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयीं। आज लगातार नौंवा दिन था जब संसद में प्रश्नकाल नहीं हुआ और कई जरूरी विधेयकों को विपक्ष के हंगामे के कारण बिना चर्चा के पारित करा दिया गया। आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को पूर्व सदस्य कांशीराम राणा के निधन की जानकारी दी। सदन ने कुछ पल मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, भाजपा सदस्य कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं के बारे में कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे। भाजपा सदस्य प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ का नारा लगाते हुए आसन के समीप आ गए। शिवसेना और अकाली सदस्य अपने स्थान से इस विषय को उठाते देखे गए। जद यू सदस्यों ने भी अपने स्थान से कोयला ब्लाक आवंटन का मुद्दा उठाया।

विपक्ष के हमलों के जवाब में सत्ताधारी दल के सदस्यों ने प्रश्नों की सूची हाथ में लेकर सदन की कार्यवाही चलने देने की मांग की। अन्नाद्रमुक सदस्य भारत में श्रीलंका के सैनिकों को प्रशिक्षण दिये जाने का विरोध कर रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी जिसपर श्रीलंकाई सैनिकों को प्रशिक्षण बंद करने की मांग की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 17:19

comments powered by Disqus