Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 15:48
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद के दावेदार पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। भाजपा नेताओं के बयान से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी अगले आम चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत कर सकती है।
नायडू ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद के विषय में कोई चर्चा नहीं हुई। पार्टी में मोदी सहित इस पद के लिए कई योग्य नेता हैं।
कुछ दिन पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में मोदी को प्रधानमंत्री पद के योग्य बताया था। उन्होंने बड़ौदा में कहा था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने में सक्षम हैं। वह इस पद के योग्य हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 15:48