पीएम के पास 2जी, कोयला घोटाले का पेड़: मोदी

पीएम के पास 2जी, कोयला घोटाले का पेड़: मोदी

पीएम के पास 2जी, कोयला घोटाले का पेड़: मोदी सूरत : पैसे पेड़ पर नहीं उगने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री के पास ‘2जी स्पेक्ट्रम का पेड़, कोयला घोटाले का पेड़’ है।

मोदी ने देश के हालात की तुलना ‘बिना नाविक की नौका’ से करते हुए यहां एक रैली में कहा, जनता सब जानती है प्रधानमंत्री जी। आप जानें या नहीं जानें लेकिन जनता जानती है कि आपके पास 2जी स्पेक्ट्रम का पेड़ है, कोयला घोटाले का पेड़ है। मोदी ने जुलाई में देश में बिजली ग्रिड खराब होने के समय सिंह पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बोलते नहीं हैं या बोल नहीं सकते या उनके पास बोलने के लिए कुछ है नहीं। दोस्तो कल्पना करो कि देश बिना नाविक की नाव की तरह है। उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि कांग्रेस के लिए घोटाले ‘पैसों का पेड़’ बन गये हैं।

मोदी ने संप्रग सरकार पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा, 2009 के चुनाव के समय कांग्रेस ने एक करोड़ नौकरियों का वादा किया था। क्या किसी को नौकरी मिली? उन्होंने प्रदेश में युवाओं के लिए उपरी आयु सीमा में ढील की भी घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 23:42

comments powered by Disqus