Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 00:02

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास कोई नकदी नहीं है और 1996 मॉडल की एक मारुति को छोड़ कोई वाहन भी नहीं है। इस आशय का खुलासा असम में बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्र के साथ सौंपे गए शपथ पत्र से हुआ है।
मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनकी कुल सालाना आय 40,51,964 रुपये है। प्रधानमंत्री ने 3,87,63,188 रुपये की कुल चल संपत्ति घोषित की है जिसमें पांच फिक्स्ड डिपॉजिट और तीन बचत खाते शामिल हैं। इसके अलावा वे 7,52,50,000 रुपये की अचल संपत्ति के मालिक है जिसमें चंडीगढ़ में एक आवासीय भवन और नई दिल्ली के वसंत कुंज में एक अपार्टमेंट शामिल है।
शपथ पत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री की मारुति कार की कीमत महज 21,033 रुपये ही है। प्रधानमंत्री के मुकाबले उनकी पत्नी गुरशरण कौर के पास नकदी ज्यादा है, उनके पास 20,000 रुपये हैं। उनके पास 20,31,385 रुपये की चल संपत्ति है जिसमें 150 ग्राम सोने के गहने हैं जिसकी कीमत 345,332 रुपये बताई गई है। उनके बचत खाते में 16,62,570 रुपये जमा हैं।
मनमोहन सिंह के शपथ पत्र में यह भी कहा गया है कि वे गुवाहाटी के सरुमोटोरिया इलाके के मकान संख्या 3989 में रहते हैं। असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया ने उन्हें 1991 में यह मकान किराये पर दिया था। उस समय उन्होंने राज्यसभा के लिए राज्य से नामांकन पत्र दाखिल किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 00:02