'पीएम के लौटने पर ही कुछ बोलूंगा' - Zee News हिंदी

'पीएम के लौटने पर ही कुछ बोलूंगा'



जी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी अमेरिका के अपने आधिकारिक दौरे के बाद सोमवार को नई दिल्‍ली लौट आए. इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे टूजी स्‍पेक्‍ट्रम को लेकर भेजे गए नोट संबंधी जब सवाल पूछे तो उनहोंने कहा कि अभी वे कुछ नहीं कहेंगे, प्रधानमंत्री के लौटने के बाद ही वे इस मसले पर सभी सवालों का जवाब देंगे.

गौर हो कि टूजी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन के मद्देनजर वित्‍त मंत्रालय की ओर से पीएमओ को भेजे गए नोट के बाद पी. चिदंबरम भी इसके घेरे में आए गए हैं. इसको लेकर नौबत यहां तक आ पहुंची थी कि बीते दिन प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री से मुलाकात तक करनी पड़ गई. अमेरिका से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि वे टूजी स्पेक्ट्रम नोट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही बात करेंगे. मुखर्जी ने एयरपोर्ट पर मीडिया को बताया कि एक पूर्ण प्रेस सम्मेलन में प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा. बाद में नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय पहुँचने के बाद संवाददाताओं को बताया कि यदि यह आवश्यक है तो मैं यही कहूंगा कि प्रधानमंत्री के वापस आने के बाद हम विचार-विमर्श करेंगे.

प्रणब न्यूयॉर्क से अपनी पांच दिन की यात्रा के बाद देश लौटे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चिदंबरम हमारे अहम सहयोगी हैं, फिलहाल वे इस मुद्दे पर ज्‍यादा टिप्पणी नहीं करेंगे. वित्त मंत्री वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्‍व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने गए थे.

First Published: Monday, September 26, 2011, 20:55

comments powered by Disqus