`पीएम कोयला मामले में जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें`

`पीएम कोयला मामले में जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें`

`पीएम कोयला मामले में जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें` नई दिल्ली : भाजपा ने मंगलवार को कहा कि अटार्नी जनरल और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के बीच सार्वजनिक वाकयुद्ध के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि अटार्नी जनरल और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के बीच कोयला मामले में सीबीआई रिपोर्ट के संबंध में दबाव बनाने के बारे में सार्वजनिक वाकयुद्ध न केवल दुखद घटना है बल्कि निंदनीय भी है। भाजपा संसदीय पार्टी ने अतिरिक्त सालिसिटर जनरल हरेन रावल की ओर से अटार्नी जनरल जी ई वाहनवती को लिखे उस पत्र पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें बली का बकरा बनाया गया है।

प्रसाद ने कहा कि अभी तक यही खबर सामने आई थी कि सीबीआई रिपोर्ट को हल्का बनाने में विधि मंत्री अश्विनी कुमार, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कोयला मंत्रालय शामिल था। लेकिन अब सरकार के विधि अधिकारियों के संवैधानिक संस्थाओं से समझौता करने की बात भी सामने आई है। भाजपा नेता ने कहा कि यह गंभीर मामला है। हम फिर से अपनी मांग दोहराते हैं कि प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफ दे देना चाहिए। साथ ही विधि मंत्री को भी पद छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन विधि अधिकारियों ने देश की शीर्ष अदालत के समक्ष सीबीआई रिपोर्ट के बारे में सचाई नहीं बताई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 16:23

comments powered by Disqus