Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 11:21
गुवाहाटी : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शुक्रवार की यात्रा के मद्देनजर असम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में कल 12 घंटे के असम बंद का आह्वान किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सभी प्रमुख मार्गों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पुलिस और अद्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। राज्यभर में गश्ती तेज कर दी गई है।
राज्य में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस एवं सुरक्षाबल उल्फा की किसी भी विध्वसंक कार्रवाई को विफल करने के लिए बिल्कुल चौकस हैं। उग्रवाद विरोधी अभियानों में शामिल होने वाले सभी सुरक्षाबल तालमेल और खुफिया सूचनाएं साझा करने के लिए नियमित रूप से आपस में बैठक कर रहे हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार ऐसी खबरें है कि उल्फा के कार्यकर्ताओं को उनके आका ने तेल प्रतिष्ठानों, पाइपलाइनों, रेल पटरियों, सुरक्षाकर्मियों, थानों, बाह्य चौकियों आदि को निशाना बनाने का निर्देश दिया है। उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने सिंह की यात्रा के विरोध में कल सुबह पांच बजे से 12 घंटे का असम बंद का आह्वान किया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 16:51