Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 17:08

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि असम में भू-क्षरण की समस्या को देश की प्राकृतिक आपदा सूची में शामिल किया जाएगा। इस कदम के बाद अब राज्य सरकार इस समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय राहत कोष खर्च कर सकेगी।
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने मंगलवार को कहा कि इस कदम से राज्य सरकार इस समस्या से निपटने के लिए अधिक केंद्रीय निधि भी पा सकेगी और भू-क्षरण से प्रभावित लोगों को वित्तीय मदद भी मुहैया कराई जा सकेगी।
गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के पास हवाई अड्डे पर राज्य मंत्रिमंडल के साथ अपनी बैठक के दौरान असम की भू-क्षरण समस्या को स्वीकार किया। उन्होंने मंत्रियों को आश्वस्त किया कि वह भू-क्षरण को आपदा की सूची में शामिल करने के लिए कदम उठाएंगे।
भू-क्षरण के कारण पिछले कुछ दशक में राज्य की लगभग 4.50 लाख एकड़ भूमि नष्ट हो चुकी है। असम सरकार ने भूमि को वापस हासिल करने की एक योजना भी शुरू की है।
प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने सोमवार को असम का दौरा किया था और बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये के एक सहायता पैकेज की घोषणा भी की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 17:08