Last Updated: Monday, October 8, 2012, 14:19

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज यहां तमिलनाडु के साथ कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं के साथ विचार विमर्श किया । विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, श्रम मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा और जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने प्रधानमंत्री से उनके साउथ ब्लाक स्थित कार्यालय में करीब एक घंटे मुलाकात की ।
इस मुलाकात के बाद खड़गे ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने उनसे इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान का अनुरोध किया। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें एक सुविचारित निर्णय लेना है। स्थिति बहुत ही गंभीर है। इसलिए हमने उनसे स्थिति को सुलझाने का आग्रह किया है ।’ खड़गे ने बताया कि नेताओं ने प्रधानमंत्री को कर्नाटक और खासतौर पर बेंगलूर, मांड्या, हासन और मैसूर में पेयजल की स्थिति और साथ ही जल संकट का सामना कर रही खड़ी फसलों की स्थिति से अवगत कराया ।
तमिलनाडु के हितों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘हरेक’ के हित को देखना है ।
केन्द्र का एक दल इन दोनों राज्यों के दौरे पर है और उसके आज दिल्ली लौटने की संभावना है । यह दल सीएमसी को अपनी रिपोर्ट देगा । पंद्रह अक्तूबर के बाद कर्नाटक द्वारा जारी किये जाने वाले जल की मात्रा के बारे में तय करने के लिए इसकी बैठक 11 अक्तूबर को होने वाली है ।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कावेरी नदी प्राधिकरण ने हाल में कर्नाटक को 20 सितम्बर से 15 अक्तूबर के बीच तमिलनाडु को रोजाना नौ हजार क्यूजेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया था । (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 14:19