पीएम ने ट्रेन हादसे पर शोक जताया

पीएम ने ट्रेन हादसे पर शोक जताया

पीएम ने ट्रेन हादसे पर शोक जताया नई दिल्ली: तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज रेल मंत्रालय से प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने को कहा।

नेल्लोर के निकट हुई दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए सिंह ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

उन्होंने रेलवे को आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में समन्वय और तेजी लाने को कहा। साथ ही पीड़ितों के रिश्तेदारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने को कहा।

गौरतलब है कि नयी दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आज तड़के नेल्लोर के निकट आग लग जाने से 32 यात्रियों की जलकर मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 14:43

comments powered by Disqus