पीएम ने दिया चुनाव आयोग को भरोसा - Zee News हिंदी

पीएम ने दिया चुनाव आयोग को भरोसा

नई दिल्ली : चुनाव आयोग पर प्रशासनिक नियंत्रण होने के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से आहत चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वस्त किया है कि सरकार उसकी संवैधानिक स्थिति और कामकाज की स्वायत्तता का सम्मान करती है।

 

खुर्शीद ने हाल ही में एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि आयोग पर कानून मंत्रालय का इस कदर नियंत्रण है कि चुनाव आयुक्तों के विदेश भ्रमण के लिए राशि भी वही जारी करता है, जिससे नाराज मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने प्रधानमंत्री को खत लिखा था।

 

सूत्रों ने बताया कि कुरैशी को लिखे जवाबी पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार चुनाव आयोग की संवैधानिक स्थिति और कामकाज की स्वायत्तता का सम्मान करती है। उन्होंने सीईसी को आश्वस्त किया कि आयोग की किसी भी शंका का ख्याल रखा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 20:45

comments powered by Disqus