पीएम ने पत्र लिखकर बोस्टन विस्फोटों की निंदा की

पीएम ने पत्र लिखकर बोस्टन विस्फोटों की निंदा की

पीएम ने पत्र लिखकर बोस्टन विस्फोटों की निंदा की नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिका के बोस्टन शहर में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखा है और इस ‘विवेकहीन और कायराना कृत्य ’ के खिलाफ अमेरिकी जनता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक दुखद घटना इस बात की याद दिलाती है कि आतंकवाद रूपी बुराई अभी भी अमेरिका और भारत के लिय खतरा बनी हुई है और ‘‘हमारे शहरों में घात लगाकर ’’ मौजूद है।

हमले पर दुख और क्षोभ जताते हुए उन्होंने कहा ‘‘ मैं और भारत के लोग इस हमले की कड़ी से कडी निंदा करते हैं। हम मारे गये लोगों के परिवारों घायलों और अमेरिका की जनता के प्रति सहानुभूति रखते हैं और इस घड़ी में उनके साथ हैं।’’ प्रधानमंत्री ने हमले की जांच में अमेरिका को पूर्ण समर्थन की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि घृणित आतंकवादी कार्रवाई ने आतंकवाद को परास्त करने तथा दोनों देशों को परिभाषित करने वाले मूल्यों की रक्षा एवं उन्हें बनाये रखने के प्रयासों को लगातार जारी रखने के संकल्प को द्विगुणित कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 13:31

comments powered by Disqus