Last Updated: Monday, October 29, 2012, 20:43

नई दिल्ली : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिपरिषद के विस्तार में भ्रष्ट मंत्रियों को पुरस्कृत किया और युवा नेताओं को कैबिनेट मंत्री बनाने में कोताही की। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिपरिषद में अंतिम क्षणों में कुछ नये मंत्रियों को शामिल किया गया लेकिन डूबते हुए जहाज को बचाने का यह असफल प्रयास है।
उन्होंने कहा, लोगों को उम्मीद थी कि वह कुछ हद तक दाग को धोने का काम करेंगे लेकिन दागी मंत्रियों को समर्थन मिला हुआ है जबकि साफ छवि के लोगों को नजरंदाज किया गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिंह ने दागी मंत्रियों को नया जीवन देने का काम किया है और सरकार मंत्रिमंडल फेरबदल से बाद पहले से अधिक दागी हो गई है।
शाहनवाज ने कहा कि ऐसा लगता है कि मंत्रिमंडल फेरबदल का मकसद कोयला घोटाला एवं अन्य घोटालों से ध्यान बांटने का प्रयास है। उन्होंने कहा, भाजपा को हालांकि संप्रग सरकार से कभी कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन उसने आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को तरक्की दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 20:43