पीएम ने यूपीए में परेशानियों की बात स्वीकारी

पीएम ने यूपीए में परेशानियों की बात स्वीकारी


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सत्तारूढ संप्रग में समस्याओं की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि विकास दर को नौ फीसदी तक ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

मनमोहन ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के लिए समयसीमा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैं कुछ नहीं कहूंगा। संसद का सत्र चल रहा है। राजनीतिक सहमति की कमी के कारण विकास दर प्रभावित होने संबंधी अपने कल के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य ऐसा माहौल तैयार करना है जहां सभी राजनीतिक दल मिलकर काम करेंगे और राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देंगे।

सत्तारूढ़ गठबंधन में समस्याओं की ओर इंगित किए जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं नहीं कह रहा हूं कि यहां कोई समस्या नहीं है। गठबंधन में समस्याएं हैं और विपक्ष के साथ भी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि हमें फिर से सोचना होगा। भारत को बड़ा सोचने की जरूरत है। नौ फीसदी की विकास दर को हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों को मिलकर काम करने की जरूरत है। भारत यह विकास दर हासिल करने में सक्षम है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 22:38

comments powered by Disqus