Last Updated: Friday, April 12, 2013, 19:54
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्र को बैसाखी, विशु और बिहु की शुभकामनाएं दी और आशा जाहिर की कि यह त्योहार सभी के लिए शांति और समृद्धि लेकर आएगा। प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा कि पारम्परिक नववर्ष के ये त्योहार हमें यह मौका प्रदान करते हैं कि हम अपने किसानों को राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा में योगदान के लिए बधाई दें।
मनमोहन ने कहा कि बैसाखी, विशु, पुथांदु, मेसादी, वैसाखादी और बहग बिहु सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएं। फसल कटाई का यह त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। बैसाखी मुख्य तौर पर पंजाब में, विशु केरल में, बिहु असम में, मेसादी और पुथांदु तमिलनाडु में मनाए जाते हैं। ये त्योहार हिंदू सौर नववर्ष के प्रारम्भ के भी प्रतीक हैं।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी राष्ट्र को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है, और कहा है कि ये त्योहार फसल कटाई के मौसम और पारम्परिक नववर्ष की शुरुआत की सूचना देते हैं। उन्होंने कहा है कि ये त्योहार सभी के लिए समृद्धि और खुशहाली लाएं और हमारे बीच एकता, भाईचारे और शांतिपूर्ण साहचर्य की भावना को बढ़ावा दें। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 19:54