Last Updated: Monday, April 8, 2013, 09:25

कोच्चि : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन जारी रखते हुये विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने कहा कि देश में उनके लिये व्यापक समर्थन है ।
सिंघल ने यहां संवाददाताओं से सवाल किया, ‘‘मोदी हिंदुओं के हीरो हैं । इसी वजह से हिंदू उनका नाम ले रहे हैं । उनके देश के नेतृत्व करने में क्या गलत है ?’’ भाजपा की ओर से कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हो इस पर सिंघल ने कहा कि पार्टी को उम्मीदवार पर फैसला लेना है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि देश के लोग मोदी का समर्थन करते हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 09:25