पीएम पद का नाम सामने आने पर निर्णय: शिवसेना

पीएम पद का नाम सामने आने पर निर्णय: शिवसेना

मुंबई : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी शिवसेना ने रविवार को यहां कहा कि वह भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा के खिलाफ नहीं है बशर्ते घोषणा से पहले सहयोगी दलों से विचार-विमर्श किया जाता है।

जनता दल (यूनाईटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में परोक्ष चेतावनी के बाद शिवसेना का यह बयान सामने आया है।

शिवसेना के नेता राहुल नारवेकर ने कहा, ‘राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर राजग के सभी दलों से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए। उम्मीदवार किसी एक विशेष पार्टी से नहीं होगा बल्कि राजग का होगा।’

उन्होंने कहा कि राजग एकजुट है और साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘राजग को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए। राजग के सभी सहयोगी दलों से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।’

शिवसेना किसी भी नाम के खिलाफ नहीं है लेकिन भाजपा प्रधानमंत्री पद के नाम की घोषणा करे। नारवेकर ने कहा, ‘उन्हें (भाजपा) नाम का प्रस्ताव देने दीजिए और उसके बाद हम विचार करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 18:59

comments powered by Disqus