पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा बातचीत के बाद : राजनाथ

पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा बातचीत के बाद : राजनाथ

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा सभी सदस्यों से बातचीत के बाद की जाएगी। राजनाथ ने एक समाचार चैनल से कहा कि हम हर किसी से बातचीत करने के बाद फैसला करेंगे।

पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बातचीत जारी है और हम जल्द उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। पार्टी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई विरोधाभास नहीं है। सब कुछ ठीक है।

भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बड़ी सहमित बन गई है। इसकी औपचारिक घोषणा भाजपा के संसदीय बोर्ड के उनकी उम्मीदवारी को हरी झंडी दे दिए जाने के बाद शुक्रवार को की जा सकती है।

सूत्रों ने कहा कि इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एल.के.आडवाणी और सुषमा स्वराज को मनाना सबसे बड़ी चिंता है, जो मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद करने के पक्षधर हैं। संसदीय बोर्ड की बैठक में आम सहमति न बनने पर राजनाथ अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बिना बैठक के भी इसकी घोषणा कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 12:41

comments powered by Disqus