पीएम पद के मुद्दे पर जल्दबाजी नहीं हो: अकाली दल

पीएम पद के मुद्दे पर जल्दबाजी नहीं हो: अकाली दल

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में जदयू द्वारा की गयी मांग से असहमति जताते हुए राजग के प्रमुख घटक शिरोमणि अकाली दल ने रविवार को कहा कि चुनावों के बाद ही विकल्प पर सहमति बन सकती है।

शिरोमणि अकाली दल नेता नरेश गुजराल ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि अगर हम आज भविष्यवाणी का प्रयास करते हैं तो यह जल्दबाजी होगी।’

उन्होंने कहा,‘स्पष्ट है कि यह सवाल बना रहेगा और सिर्फ चुनाव के बाद ही, अगर हमें सबसे ज्यादा संख्या मिलती है, राष्ट्रपति हमें बुलाएंगे और उस समय हम सभी संभावित सहयोगियों से बात कर उनकी राय पर विचार करेंगे और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर सहमति होगी।’

गुजराल की यह प्रतिक्रिया जदयू का संकल्प पारित होने के बाद आयी है जिसमें भाजपा को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए आठ महीने का समय दिया गया है।

गुजराल ने कहा, ‘सर्वप्रथम राजनीति में कोई सख्त समयसीमा नहीं होती और दूसरा हम सभी स्वतंत्र राजनीतिक पार्टियां हैं और जब चुनावों की घोषणा हो जाए और हम चुनावों के लिए तैयार हो रहें हों, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम उन नेताओं को पेश करें जिनसे हमें अधिकतम लाभ हो सके।’

उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने दम पर 272 सीटें नहीं मिल सकतीं। ‘हमें संभावित सहयोगियों की दरकार होगी और हम उन्हें यह नहीं कह सकते कि प्रधानमंत्री का फैसला हो गया है, ऐसे में आप आइए और गठबंधन में शामिल होइए। राजनीति कभी उस प्रकार से नहीं होती।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 19:02

comments powered by Disqus