पीएम पद के लिए मोदी सर्वश्रेष्ठ: जेठमलानी

पीएम पद के लिए मोदी सर्वश्रेष्ठ: जेठमलानी

पीएम पद के लिए मोदी सर्वश्रेष्ठ: जेठमलानीभुवनेश्वर : जाने माने वकील और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।

यहां जेठमलानी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरी राय में नरेंद्र मोदी देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री साबित होंगे। मैं अपनी स्थिति पहले ही अच्छी तरह स्पष्ट कर चुका हूं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।’

जेठमलानी ओड़िशा में कथित अवैध खनन गतिविधियों में न्यायमूर्ति एमबी शाह आयोग के समक्ष एक निजी कंपनी का प्रतिनिधित्व करने आए थे। शाह आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में उन्होंने कहा कि जांच समिति अच्छा काम कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 00:04

comments powered by Disqus