पीएम पद को लेकर राजग में दरार नहीं: गडकरी

पीएम पद को लेकर राजग में दरार नहीं: गडकरी


नई दिल्ली : भाजपा ने गुरुवार को दावा किया कि 2014 के संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर राजग में कोई दरार नहीं है और कहा कि इस बारे में फैसला बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की राय के बाद ही किया जाएगा जोकि कथित तौर पर नरेंद्र मोदी की दावेदारी के खिलाफ हैं।

भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर राजग में बढते मतभेद से इनकार किया। एक न्यूतज चैनल के साथ साक्षात्कार में गडकरी ने कहा कि मैंने नीतिश कुमार से वादा किया है कि इस बारे में फैसला किए जाने से पहले उनकी राय ली जाएगी। मैंने मोदी के मुद्दे पर उनसे विस्तार से चर्चा की है। उचित समय आने पर हम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला करेंगे और वह नीतीश कुमार के साथ बातचीत के बाद ही होगा।

गडकरी ने नीतिश मोदी टकराव, लाल कृष्ण आडवाणी के विवादित बयानों और सवालों के घेरे में आए उनके द्वारा पार्टी के संचालन पर अपनी चुप्पी तोड़ी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 22:41

comments powered by Disqus