पीएम प्रत्याशी के नाम पर दिए बयान से पलटे नीतीश

पीएम प्रत्याशी के नाम पर दिए बयान से पलटे नीतीश

पीएम प्रत्याशी के नाम पर दिए बयान से पलटे नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाले से आज कहा गया कि भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिये अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करना चाहिए, लेकिन बाद में उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा है।

एक प्रमुख हिन्दी अखबार के अनुसार नीतीश ने कहा, आम चुनाव उसी तरह से नेता का ऐलान करके लड़ा जाएगा जैसे अटलजी का नाम आगे रखकर लड़ा गया। समाचार पत्र के अनुसार भाजपा नीत राजग के अहम घटक जद यू के प्रमुख नेता नीतीश ने कहा, भाजपा को अपना उम्मीदवार बताना होगा। अभी तक भाजपा ने आधिकारिक रूप से कोई नाम नहीं दिया है। समाचारपत्र में साक्षात्कार प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने बयान जारी करके कहा, मुख्यमंत्री ने हिन्दी समाचारपत्र को कोई साक्षात्कार नहीं दिया। हिन्दी दैनिक की खबर का हवाला एक निजी चैनल पर भी दिया गया।

यह दूसरा मौका है जब मु़ख्यमंत्री ने साक्षात्कार पर अपनी ओर से इनकार करने का बयान जारी किया है। पिछले वर्ष 16 अगस्त को भी उन्होंने एक पत्रिका को साक्षात्कार दिये जाने से इनकार किया था जिसमें कहा गया था कि अगर भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तो भाजपा गठबंधन तोड़ देगी।

नीतीश कुमार ने कहा, मैंने पत्रिका को कभी भी साक्षात्कार नहीं दिया जैसा कि खबर में मेरे हवाले से कहा गया है।’’ पत्रिका ने बाद में इस खबर को अपनी वेबसाइट से हटा लिया।

इस बीच बिहार प्रदेश जद यू के अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिन्हा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से राजग को लाभ होगा। राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा, वी पी सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी का नाम घोषित कर दिये जाने से चुनाव में लाभ मिला था। सभी घटकों के साथ विचार विमर्श करने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने से चुनाव में राजग को लाभ होगा।’’ भाजपा में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है और तीन सांसद यशवंत सिन्हा, राम जेठमलानी और सी पी ठाकुर ने मोदी का पुरजोर समर्थन किया है।

लेकिन राजग के सहयोगियों में इसको लेकर भिन्न राय साफ दिखायी पड़ रही है जबकि इसका एक घटक दल शिवसेना लोकसभा में विपक्ष की नेता भाजपा की सुषमा स्वराज को शीर्ष पद का उम्मीदवार बनाये जाने की हिमायत कर रही है।

सिन्हा की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग के बाद जाने माने वकील और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा था कि मोदी इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं और पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं। मेरे विचार से मोदी 100 फीसदी धर्मनिरपेक्ष हैं। यशवंत सिन्हा ने सोमवार को कहा था कि मोदी को उम्मीदवार बनाये जाने से भाजपा को काफी फायदा होगा और लोकसभा चुनाव में सीटों की संख्सा काफी बढेंगी।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री लोकप्रिय नेता है हालांकि इस बारे में कोई भी निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड करती है। उन्होंने कहा था, इस बारे में कोई दो राय नहीं है कि नरेन्द्र मोदी लोकप्रिय नेता है। भाजपा में ऐसे निर्णय करने के लिए केवल हमारी केवल परंपरा नहीं है बल्कि प्रणाली भी है। भाजपा का केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस बारे में चर्चा करके निर्णय करता है।’’ बिहार प्रदेश भाजपा इकाई के पूर्व प्रमुख सी पी ठाकुर ने आज राजग के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पहले घोषित करने के निर्णय का समर्थन किया।

ठाकुर ने कहा, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से राजग को लाभ होगा। सभी घटकों के साथ चर्चा के बाद नाम तय किया जाना चाहिए।’’ मोदी को उम्मीदवार बनाये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री इस पद की सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं। ‘‘जो कुछ है साफ दिख रहा है जो इसे पढ़ने में विफल होंगे, उनका नुकसान होगा।’’ भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी इस बारे में सही समय पर कोई निर्णय करेगी। राजग के घटक शिवसेना और अकाली दल ने भी पहले से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की बात कही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 18:16

comments powered by Disqus