`पीएम प्रत्‍याशी को लेकर बीजेपी में विवाद नहीं`

`पीएम प्रत्‍याशी को लेकर बीजेपी में विवाद नहीं`

पटना : भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के अगले उम्मीदवार रूप में समर्थन के बाद बचाव की मुद्रा में आई पार्टी ने सोमवार को कहा कि इस मुद्दे को लेकर भगवा पार्टी में कोई विवाद नहीं है और फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा।

भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में यहां कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा के भीतर किसी प्रकार का विवाद नहीं है। सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एकजुट हैं।

प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के बारे में फैसला पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा। इस बारे में तैयार रणनीति के बारे में सूचना दे दी जाएगी। भाजपा नेता विजय गोयल और शत्रुघ्न सिन्हा ने आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया था। हालांकि भाजपा में एक धड़े द्वारा प्रमुखता से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया जा रहा है। रुडी ने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। देश में अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनेगी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी भाजपा नीत सरकार ही देगी। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार कभी दर्जा नहीं देगी।

उन्होंने कहा कि योजना आयोग द्वारा बिहार को पिछडा राज्य कहने पर पार्टी को आपत्ति है। बिहार पिछड़ा नहीं बल्कि वंचित राज्य है। राज्य को कम से कम 80 हजार करोड़ का पैकेज मिलना चाहिए। जदयू के नेता जार्ज फर्नाडीज द्वारा आपातकाल के समय अमेरिकी खुफिया संगठन सीआईए से मदद मांगने के विकीलिक्स के एक खुलासे के जवाब में रुडी ने कहा कि मैं विकीलिक्स के खुलासे से सहमत नहीं हूं। विकीलिक्स के आरोप सही नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा सूखा का सामना कर रहे किसानों के ऊपर प्रतिकूल टिप्पणी पर रुडी ने कहा कि नेताओं को इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 20:18

comments powered by Disqus