Last Updated: Friday, September 21, 2012, 23:46

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारण के बाद उनसे सवाल किया है कि मैं जानना चाहती हूं कि आम आदमी की परिभाषा क्या हैं।
ममता ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा है कि लोकतंत्र की परिभाषा भी मैं जानना चाहती हूं और मेरा सवाल यह है कि क्या कुर्सी का दुरुपयोग आम आदमी को मिटा रहा है। ममता ने पीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि क्या यह एक सुनियोजित साजिश है जो किया गया है।
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्र के नाम संबोधन के तुरंत बाद सामने आई है जिसमें उन्होंने डीजल की कीमतों में वृद्धि और बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के हाल के फैसले का बचाव किया।
ममता ने शुक्रवार को ही वस्तुत: कांग्रेस का उल्लेख करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि , ‘‘हमें डराने धमकाने का प्रयास नहीं करें। कुछ भी मुझे रोक या डरा नहीं सकता। मेरे पास धन नहीं है लेकिन मैं उसकी परवाह नहीं करती। मैं जनता के हितों के लिए बोलना जारी रखूंगी, भले ही कोई भी धमकी आए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ भी हम कहते हैं उसे लागू करते हैं। एक दिन आएगा जब मैं इस धरती पर नहीं रहूंगी। मेरी हत्या करने के अनेक प्रयास किए गए। लेकिन जब तक मैं जीवित रहूंगी, मैं शेर के शावक की तरह रहूंगी।’
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘बंगाल क्या हासिल कर सकता है उन लोगों को बेहद कम अंदाज है। बंगाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर और नजरूल इस्लाम की धरती है। यह संस्कृति और बलिदान की धरती है। बंगाल पूरे देश को रास्ता दिखाएगा।’
मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई की अनुमति से छोटे कारोबार में लगे करोड़ों लोगों की आजीविका छिनने और किसानों के प्रभावित होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सबकुछ छीन लिया जाएगा। क्या आप इसे निगलेंगे या लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप मिर्च का उत्पादन करें या न करें इसका फैसला वे करेंगे। नए शॉपिंग मॉल खुलेंगे। अगर वे आपसे खाने को कहेंगे तो आप खाएंगे। क्या आपको गैट याद है। यह गैट का दादा है।’’ विदेशी खुदरा कारोबारी कंपनियों के भारत आने का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा, ‘‘अंकल, डंकल आएंगे और वे जगमगाएंगे और आप तस्वीर में कहीं नहीं होंगे।’
First Published: Friday, September 21, 2012, 22:49